मेरे आस-पास कुछ लोग रहते हैं
रहते हैं कई, पर कुछ ये कहते हैं
किसी को भी बना सकती हो दोस्त
किसी से भी कर सकती हो बातें
मन है साफ़ तुम्हारा जिसमें
हिम्मत करती हैं, दया-प्रेम की बातें
कुछ लोग मुझसे यह भी कहते हैं
दोस्त तुम्हारे हाथ में नहीं रहते हैं
यदि किसी ने तुम्हें धोखा दिया
तो उस दिन तुम्हें बड़ा मज़ा आएगा
जब कोई बड़ा , उन्हें मज़ा चखाएगा
और तुम्हारी हिम्मत के पेंच कसवाएगा
कुछ यह भी कहते कि जब तुम
उछलती-कूदती हो, अच्छी लगती हो
मुंह चिढ़ाकर, नज़र बचाकर, भागती हो
शैतानी करती हो, बच्ची लगती हो
जब बात मनवाने की ठान लेती हो
तभी उम्र की कच्ची लगती हो
पर कुछ दोस्त यह भी कह गए
शांत स्वभाव व सरल मिजाज़ की
यह है मूरत शालीन स्वभाव की
समझदार हो, आज्ञाकारी
करती हो बातें - सही अंदाज़ की
शर्मीली हो पर तेज़ दिमाग की
लोग यह नहीं समझ पाते हैं
कि समय के अनुसार बदलाव, स्वभाव में आते हैं
मैं तो बिलखते सुख में खुश होकर
रोते हुए भी चुभते आंसू पी सकती हूँ
मेरे व्यवहार से वह भी चुप है
जो मुझे तंग करने के बाद सम्भल गया
चुप रहकर ही आदर्शों की
सलाह को अपना मार्ग बनाया
सभ्य समाज में जीना सीखकर
हर इंसान को दोस्त बनाया
चाहे नर्मी हो या गर्मी
खुद को मैंने सबका बताया।
No comments:
Post a Comment
Nice to meet you...