Pages

Stay Cool

If "Plan A" Didn't Work. The alphabet has 25 more letters ! Stay Cool. It's gonna be awesome.

तन्हाई

Wednesday 28 January 2015


तन्हाई है कुछ यूँ इस तरह
 दामन से जुड़ी !
सांसें दे कर भी, अनजानों की तरह
जान ले रही !
बदलता है मौसम हर रिश्ते का
कुछ इस तरह,
कि पता नहीं चलता कब पायल बजी
कब चूड़ी टूट गई !

टुकड़ों में बंट गया हर वो सपना,
जिसे देखा मैंने, समझकर सबको अपना।
तन्हा-तन्हा वो हर पल बन गया,
बेखबर-सा नशा मेरे सफ़र में मिल गया।

कबसे बैठा था ये दिल, चाहत के इंतज़ार में
मिले हमें सभी से काँटे उधार में !
जिसकी तौहीन भी न कर सके कभी हम
उसने दे डाले जंज़ीर  के निशान हाथ में ...

ठहरा नहीं कुछ भी, पर घाव के निशान हैं  ...
मिट जाएँगे ये भी, ये सब इम्तेहान है  ...
मर्ज़ी जो चलती है रब की यहां पर,
यह जानने वाला मिटता नहीं, देता बलिदान है।

व्यथा तो हमसे दूर जाती नहीं, जैसे अड़ी हो यहीं-कहीं
चुभन भी कुछ ज़्यादा करीब रहती है आजकल
जुदाई को हो रहा है लगाव ठहरने से
इनकी करीबी इतनी क्यों खेल रही है हमसे ?

बहकते नहीं हैं कदम, फिर भी, न जाने क्यों
दर्द का आलम रहता है दिल पर !
सब्र का तूफ़ान चल चुका है सीने में 
गुज़र जाएगा ये समां, देखते हुए खिड़की पर  ...

इन रिश्तों की डोर इतनी कमज़ोर भी नहीं,
कि छूटे और टूटने को भागे -
कुछ तो खता हुई होगी हमसे-तुमसे,
कि हर बात अब ज़हरीलेपन में सबसे आगे !

क्यों है खामोश इन सितारों की चादर में समां ?
क्यों है मदहोश, कुछ गुमशुदा-सा ये कारवां ?
ऐसे किसी बदलाव की जड़ तो दिखती भी नहीं,
धुँए में लिपट गया है, जाड़े का दिल जवां  ...

कभी तो हो नया बसेरा इस जहाँ में,
पहचान हो एक-दूसरे से सबकी यहाँ,
निराशा कभी तो छोड़े उजाले का साथ,
और चल पड़े फिर एक हरी-भरी दास्तां।

जगत को मुक्ति मिल जाए पापियों से,
जान गँवाने की वजह न मिले हमें,
हो जाए सवेरा रिश्तों का भी एक पल में,
बलाएँ टलने की चिंता न करनी पड़े हमें। 

है जो ये खूबसूरत-सी कहानी का ख्वाब -
काश ! सच हो जाये इस ही दुनिया में।
बंधन को बांधना मुश्किल न रहे,
बदलाव हानि न पहुचाएं जनता में।

खुशगवार रहे हर आंधी के बाद की बारिश,
रहे सदा स्वच्छ हर नज़र,
देखें खुद को आईने में पहले,
मन में विश्वास जगाएँ हर पहर।

तन्हा न हो जाएँ सभी रिश्ते यहाँ,
हो मर्यादा हर इंसान की ज़ुबाँ में,
बेखबर रहे न लोग मित्रों से भी,
कुछ ऐसे बने नया स्वर्ग हमारी शान में  ...

The one who existed last




They danced with me
at their turn

They laughed at me
I got a burn

A blow came to us
and one-by-one
each man went away

When it was done
I saw down the way
he was there
just for me !
he was standing 
holding me !
he is precious,
the courageous,
the prettiest,
the best,
the one,
who existed last.

The Struggler

Wednesday 14 January 2015



In a pretty pink gown,
she was running downstairs,
with a flash back of all memories 
going on in her mind.


She had been upset all these days
due to her disagreed father
for her decision about her life.
He didn't want her to go.
He cared for her. He didn't allowed.

She struggled, made many efforts.
She knew it was very hard.
But she was always optimistic
in the times of great difficulty.

As the time passed, her father understood.
He was not in opposition.
He understood her struggle,
and allowed her for what she wanted.


People were going to clap for her.
Friends were waiting to enjoy with her.
Girls were ready to dance with her.

She came downstairs, and saw
only her life, her love, her fiance,
he gave her a bunch of flowers,
and there started a new struggle.


Thirsty man


He figured out the blush
on her beautiful face 
as he had spoken
some touching words.

She was smiling
with her face tilted
and looking at the floor.

He said, he was thirsty
before he got her into his life
and he meant it.
She sensed, his intent was to
dig his lips in hers.
She blushed more.
She thought, he meant to feel her.
She blushed even more.

He watched.

Suddenly, he spoke:
" I was thirsty for your single sight,
for you to come in my life,
for you to hold my hand,
for you to walk with me,
for you to take away my breath,
for you to jump in me,
and say,
you are mine."

She blushed a lot more.


जर्जर वकील


यूँ ही बैठा करते हैं अदालतों के शोर में
कि पैर बस भागने को उठ खड़े होते हैं

जहाँ बैठ मैं हर हकीकत से रूबरू हुआ
वहीँ उम्रकैद के फैसले पड़े होते हैं

हर नई उलझन कुछ ऐसी साजिश चलती है
उस माहौल में सारे सवाल अड़े होते हैं

क्या पता, रूह कहाँ पड़ी मिलेगी
लालची झूठ के पैगाम ज़्यादा बड़े होते हैं

दिन ढलता है, बात ख़त्म नहीं होती
बाहर देखो, चाय - पानी के इंतज़ाम खड़े होते हैं

वक़्त के साथ, मानवता भी मुरझा गई
इस पेशे में सारे मुकाम गिरे होते हैं

कहाँ मिलेगा न्याय, सफ़र बहुत बड़ा है
सबूतों की गड्डी लिए, बाहर अफसर खड़ा है

तेरी आँखों में धूल झोंकने आया हूँ
बोल तेरे इमान को कितने में नीलम करूँ ?

हर सच्चाई पर परतें पड़ गईं
परतों के भीतर बच्चे पल रहे होते हैं। 
 

क्यूँ हुईं आँखें नम और खामोश ज़ुबाँ ?


आँखें थीं नम और ज़ुबाँ थी खामोश
हर अश्रु के साथ, हर आह बह गई
ख्याल रखा उन्होंने इस दिल का सही तरीके से
कद्र करने में यूँ डूबे, कि बाहर आना भूल गए। 

देखा फिर हमने उन्हें, इन ठहरे झरोखों से
महसूस किया यूँ कि रच गए लहू में
सोचा था बहुत कुछ, आँखें न कह पाईं पर
ठहरा तो हर इक पल था, ओट में छिपकर चुपके से। 

दीदार किया उन्होंने जो, लज्जा ने घेर लिया
इज़हार और इकरार में दूरी न रह गई
इसलिए हुईं आँखें नम और खामोश ज़ुबाँ
वो हमारी ज़मीन हैं, और हम आसमान। 

Choice


Choice is not based on truth
but depends on morals,
our maturity and strength
to put color on corals.

Choice is a gate to mystery
from where the path begins,
we have to survive therein
for we have decided after checkings.

Choice brings us a life
what we have never lived,
comes mandatory satisfaction
and that gives - emotions zipped.

Choice makes positions clear
and mindset for strategies;
purpose is to dig throughout,
and here comes, fancies.

Choice is the power of man
to select his partner,
ability of mature person
to focus over laughter.

Choice is the key to success
and doors will open for you;
the calmer and peaceful you be
the more social s animal in you.

Choice makes a man perfect
to be able to react
over the question on his choice
in the public fun of cat.

Choice decides our attitude,
future with the loving ones.
Everything is predictable, 
when we care the caring sons.

Choice is the truth of life
never can be pretended over.
Depends upon the customer:
the more chosen, the more power.