Pages

Stay Cool

If "Plan A" Didn't Work. The alphabet has 25 more letters ! Stay Cool. It's gonna be awesome.

Why She?

Sunday, 26 July 2015







And I went
on the road 
no street lights
DARKNESS

no pretty wind 
that's real night
little moonlight
cold weather

I saw
something
at a distance...
but nothing new
just street dogs
and no vehicles!

I hear 
someone following me
Oh! What's this now ?
is this unlucky me ?

And now
I felt
someone's hand 
on my shoulder
I shivered
I sweat
...
my heart announced to be dead
...
I turned
and ... 

A man, bearded
nothing to see in his face
except -
cleverness,
and nothing more.

He wrapped me tightly
in his arms -
I struggled
I was unable to breath
He tightened it
and it got
more and more
worsened.
I was shouting
so
he filled my mouth
with handkerchief
and made me
go with him
where... ?
Don't now !!

I realized
I must do something

Therefore, I relaxed
I relaxed in his arms.

I had to survive - I just relaxd
He made it loose
He pulled that crap, out of my mouth.
I said nothing,
nothing at that time.
and I went
with him
behind the wall.

Actually I wanted to 
restore all my power
Gain my strength
and I did,
and now it was
MY TIME.

He was walking 
by my left
I took out my knife
I turned right
then completed
my circle to
reach him from back
and stabbed him 
right there.

I pushed him 
He tried to reach me
get hold of me
my heart denied

and I became violent
I did all that I knew
stabbed him
again and again
kicked him hard
punched
pushed
knocked in the head
struck with knife

and I got reply also
He pulled
tried to snatch 
my knife
my life
and clothes too
I cried
shouted
ran from there
and
even then
he didn't freed me
in fact 
he chased me...

I was cruel
from outside
but terrified
from inside.

I found a rod 
picked it up
He reached me
tried to snatch 
and grabbed me
again
and I was not going
to give it to him
I managed to push him
by that rod
very hardly
and I bruised him
badly
I don't know how!

Finally, this time
perhaps, he was tired by now
he realized that I was not going to 
come with him
so he made some steps
backwards!!!

and amazingly 
he ran away
out of my sight...

and I 
dropped that rod
the rod - my friend
and all the fear
was now on my face
it dropped my body 
down
on the ground
I sat with 
..heavy heart
..filled eyes
..weak legs
..shaking fingers
..stabbed mind
and
...deaf ears...

After a long time
I realized again
it was night
and I was on the 
street, 
anything can happen 
again,
and I must move
must walk
must go

and I went
on the road
no street lights
DARKNESS.




मेरी कहानी !


आज कोई बात हो जाने दे 
वही संगीत, बज जाने दे
रिश्ता रहा अधूरा अब तक
साँसों को अब, मिल जाने दे

देखीं हैं दो आँखें जब से
मन ही चमक उठा है तबसे
बहुत अधिक गहराई पाकर
अपनी - सी लगतीं मुझको कबसे

आज फिर नई शाम आई है
मचलते हुए से काम लाई है
मेरी कहानी पूरी करने 
का इंतज़ाम कर आई है

फिर वही धुन बजेगी अब तो
और वही शख्स मिलेगा
जिसको सब दे बैठी हूँ मैं
मुझे मेरा अक्स मिलेगा। 

उससे मेरा रिश्ता सुहाना
सदियों से था हमने ठाना
मिलेंगे हम कभी भी पर
छोड़ के कहीं दूर जाना। 


कुछ बाकी है...




हो रहा है मन कि मुँह को मैं खोलूँ
आपके सामने अब, सब कुछ बोलूँ
आँखें हैं नम, क्यों समां है सूना - सा
देखलो इधर, तो मैं शब्दों को तोलूँ

लग रहा है होंठों की सिलाई को उधेडूं
प्रीतम के पास बैठ, उसको मै छेड़ूँ
क्या पता, क्या होने को है
अब तो अपने मुंह का ताला मैं तोड़ूँ।

आँखें नहीं कह पाईं हैं आज तक
कहा, पर इकरार तो अब भी बाकी है
आप पर इतना ज़ुल्म किया हमने
क्या कहना, इज़हार तो अभी भी बाकी है।

बेक़रार - से इस दिल में एक तड़प उठती है
छाया बड़ी देर से मिली नहीं
छोड़ दिया है तरकश कहीं तीरों का
कि ऑंखें अब ज़्यादा तकलीफ करतीं नहीं।

आपसे बयाँ करना होगा शब्दों में ही
समझ कर भी नासमझी दिखा रहे हैं
भाषा चाहे कहूँ या न कहूँ
मन की बातों में मुझे क्यों उलझा रहे हैं ?

तारीफें तो मिलती हैं आपसे ही
एक बार बेक़रार तो होकर देखिए
मेरी 'हाँ' का यूँ ही इंतज़ार किया करते हैं
एक बार इज़हार तो कर के देखिए


चाहे जो आए...




तेरे हाथ में जीवन मेरा 
तेरे दर पर जान है
तरसूँ  जिसके लिए ही अब मैं 
उसपे जाँ कुर्बान है। 





तू है दाता, सब है तेरा 
देता क्यों नहीं मुझे बसेरा
मुझे तो उसका साथ चाहिए
मांग रही हूँ जो है मेरा। 







तूने क्यों सपने दिखलाए
ख्वाबों में अपने मिलवाए 
उसे रात दिन याद हूँ करती
काश की वो मेरा कहलाए। 






उससे जो एक डोर बँधी है
कितनी लम्बी खिंच सकती है
इतनी दूर जाकर के भी
मन को  लगता, वो पास बुलाए। 







बहुत समय हो गया, बिन मिले 
अनदेखा सा लगता है दिल 
क्या मज़बूरी है अब तेरी
कह दे उससे पास में आए। 






थोड़ा और सब्र कर लूँगी 
तेरी बात मई समझ गई हूँ
सही समय के आने पर ही 
मिलेंगे हम, चाहे जो आए।  







तन्हाई

Wednesday, 28 January 2015


तन्हाई है कुछ यूँ इस तरह
 दामन से जुड़ी !
सांसें दे कर भी, अनजानों की तरह
जान ले रही !
बदलता है मौसम हर रिश्ते का
कुछ इस तरह,
कि पता नहीं चलता कब पायल बजी
कब चूड़ी टूट गई !

टुकड़ों में बंट गया हर वो सपना,
जिसे देखा मैंने, समझकर सबको अपना।
तन्हा-तन्हा वो हर पल बन गया,
बेखबर-सा नशा मेरे सफ़र में मिल गया।

कबसे बैठा था ये दिल, चाहत के इंतज़ार में
मिले हमें सभी से काँटे उधार में !
जिसकी तौहीन भी न कर सके कभी हम
उसने दे डाले जंज़ीर  के निशान हाथ में ...

ठहरा नहीं कुछ भी, पर घाव के निशान हैं  ...
मिट जाएँगे ये भी, ये सब इम्तेहान है  ...
मर्ज़ी जो चलती है रब की यहां पर,
यह जानने वाला मिटता नहीं, देता बलिदान है।

व्यथा तो हमसे दूर जाती नहीं, जैसे अड़ी हो यहीं-कहीं
चुभन भी कुछ ज़्यादा करीब रहती है आजकल
जुदाई को हो रहा है लगाव ठहरने से
इनकी करीबी इतनी क्यों खेल रही है हमसे ?

बहकते नहीं हैं कदम, फिर भी, न जाने क्यों
दर्द का आलम रहता है दिल पर !
सब्र का तूफ़ान चल चुका है सीने में 
गुज़र जाएगा ये समां, देखते हुए खिड़की पर  ...

इन रिश्तों की डोर इतनी कमज़ोर भी नहीं,
कि छूटे और टूटने को भागे -
कुछ तो खता हुई होगी हमसे-तुमसे,
कि हर बात अब ज़हरीलेपन में सबसे आगे !

क्यों है खामोश इन सितारों की चादर में समां ?
क्यों है मदहोश, कुछ गुमशुदा-सा ये कारवां ?
ऐसे किसी बदलाव की जड़ तो दिखती भी नहीं,
धुँए में लिपट गया है, जाड़े का दिल जवां  ...

कभी तो हो नया बसेरा इस जहाँ में,
पहचान हो एक-दूसरे से सबकी यहाँ,
निराशा कभी तो छोड़े उजाले का साथ,
और चल पड़े फिर एक हरी-भरी दास्तां।

जगत को मुक्ति मिल जाए पापियों से,
जान गँवाने की वजह न मिले हमें,
हो जाए सवेरा रिश्तों का भी एक पल में,
बलाएँ टलने की चिंता न करनी पड़े हमें। 

है जो ये खूबसूरत-सी कहानी का ख्वाब -
काश ! सच हो जाये इस ही दुनिया में।
बंधन को बांधना मुश्किल न रहे,
बदलाव हानि न पहुचाएं जनता में।

खुशगवार रहे हर आंधी के बाद की बारिश,
रहे सदा स्वच्छ हर नज़र,
देखें खुद को आईने में पहले,
मन में विश्वास जगाएँ हर पहर।

तन्हा न हो जाएँ सभी रिश्ते यहाँ,
हो मर्यादा हर इंसान की ज़ुबाँ में,
बेखबर रहे न लोग मित्रों से भी,
कुछ ऐसे बने नया स्वर्ग हमारी शान में  ...

The one who existed last




They danced with me
at their turn

They laughed at me
I got a burn

A blow came to us
and one-by-one
each man went away

When it was done
I saw down the way
he was there
just for me !
he was standing 
holding me !
he is precious,
the courageous,
the prettiest,
the best,
the one,
who existed last.