Pages

Stay Cool

If "Plan A" Didn't Work. The alphabet has 25 more letters ! Stay Cool. It's gonna be awesome.

जर्जर वकील

Wednesday, 14 January 2015


यूँ ही बैठा करते हैं अदालतों के शोर में
कि पैर बस भागने को उठ खड़े होते हैं

जहाँ बैठ मैं हर हकीकत से रूबरू हुआ
वहीँ उम्रकैद के फैसले पड़े होते हैं

हर नई उलझन कुछ ऐसी साजिश चलती है
उस माहौल में सारे सवाल अड़े होते हैं

क्या पता, रूह कहाँ पड़ी मिलेगी
लालची झूठ के पैगाम ज़्यादा बड़े होते हैं

दिन ढलता है, बात ख़त्म नहीं होती
बाहर देखो, चाय - पानी के इंतज़ाम खड़े होते हैं

वक़्त के साथ, मानवता भी मुरझा गई
इस पेशे में सारे मुकाम गिरे होते हैं

कहाँ मिलेगा न्याय, सफ़र बहुत बड़ा है
सबूतों की गड्डी लिए, बाहर अफसर खड़ा है

तेरी आँखों में धूल झोंकने आया हूँ
बोल तेरे इमान को कितने में नीलम करूँ ?

हर सच्चाई पर परतें पड़ गईं
परतों के भीतर बच्चे पल रहे होते हैं। 
 

No comments:

Post a Comment

Nice to meet you...